9/11 की बरसी पर अफगानिस्तान में अमरीकी दूतावास पर हमला

By: Sep 12th, 2019 12:04 am

काबुल –अमरीका में 11 सितंबर, 2001 को हुए भीषण आतंकवादी हमलों की बरसी के दिन बुधवार को अफगानिस्तान स्थित अमरीकी दूतावास रॉकेट हमले से दहल गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने एक बयान जारी कर बताया कि रॉकेट रक्षा मंत्रालय की एक दीवार से टकराया। रॉकेट हमले के कारण परिसर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अब तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमरीका-तालिबान वार्ता को रद्द करने के बाद देश की राजधानी काबुल में यह पहला बड़ा हमला है। अमरीका में 11 सितंबर, 2001 को आतंकवादी संगठन अल कायदा ने समन्वित आत्मघाती हमले किए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App