एसआरएम इंस्टीच्यूट में सजा टेक्नो ब्लिज
चंडीगढ़ – एसआरएम इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से कट्टनकुलाथुर कैंपस टेक्नो ब्लिज और विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इंस्टीच्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रानिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (ईआईई)के इस आयोजन में दस से ज्यादा स्कूलों के एक हजार छात्रों ने विजिट किया। ईआईई ने इस दौरान 14 लैब सेट की थी, ताकि छात्रों को इलेक्ट्रानिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग को समझने में मदद मिल सके। साथ ही यह टेक्नो ब्लिज इंदिरा गांधी सेंटर फार एटोमिक रिसर्च कलपक्कम के सहयोग से पूरा किया गया। इस मौके पर हैड ऑफ डिपार्टमेंट डा. ए विमला जोसफ ने अपने विचार रखे। साथ ही ईआईई के फैकल्टी केए सुनिथा, एन दीपा, ए असुंधा और के विभा ने इस आयोजन में और छात्रों को अहम जानकारी देने में अहम भूमिका निभाई।