मैहला में ढांक से गिरी महिला, मौत
चंबा – मैहला विकास खंड की खुंदेल पंचायत में ढांक से गिरकर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनिता निवासी मांदा के रूप में हुई है। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है।