हमारे पास स्पिन बॉलिंग का भंडार

By: Oct 28th, 2019 12:06 am

भरत अरुण का दावा, अश्विन-जडेजा-कुलदीप बेहतरीन विकल्प

चेन्नई  – भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि इस टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थिति को देखते हुए इनमें से किसी को भी चुना जा सकता है। भारत ने हाल ही में अपने घर में साउथ अफ्रीका को 3-0 से मात दी है। अश्विन और जडेजा ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर बैठने वाले अश्विन ने इस सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने 13 विकेट चटकाए। कुलदीप को हालांकि इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। आखिरी टेस्ट में वह चोटिल हो गए और उनके स्थान पर शाहबाज नदीम को टीम में मौका मिला। अरुण ने एक इंटरव्यू में कहा, अश्विन विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल हैं और वह तेजी से 400 विकेट की ओर बढ़ रहे हैं। अश्विन इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में हमारे नंबर वन स्पिनर के तौर पर गए थे। वहां हालांकि कुछ फिटनेस का मुद्दा हो गया था। उन्होंने कहा, जडेजा ने मौका भुनाया और हमें गेंदबाजी आक्रमण में नियंत्रण दिया। बल्लेबाजी में भी मजबूती दी और उनकी फील्डिंग तो बेहतरीन है ही। घर से बाहर अगर हमें इन दोनों में से किसी एक को चुनना पड़े तो यह परिस्थतियों पर निर्भर करता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App