अंकुश वर्मा छात्र संग के अध्यक्ष

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में नई एससीए का गठन, सन्नी शर्मा बने उपाध्यक्ष

नौणी –डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में नए केंद्रीय छात्र संघ का गठन किया गया, जिसमें वानिकी कालेज के छात्र अंकुश वर्मा को छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त औद्यानिकी महाविद्यालय के सन्नी शर्मा को उपाध्यक्ष, मिलाप सिंह को महासचिव, मानेश्वर को सह सचिव, कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के सदस्यों और कक्षा प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. परविंदर कौशल ने शपथ दिलाई। गत दिनों विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपना-अपना कक्षा प्रतिनिधि चुना। छात्र संघ के गठन के लिए पहले विश्वविद्यालय के सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों ने अपने अपने प्रतिनिधि चुने और बाद में इन प्रतिनिधियों ने इस शिक्षा-सत्र के संघ के सदस्यों को चुना। कुल मिला कर औद्यानिकी कालेज में 11 प्रतिनिधि चुने गए। बीएससी के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष से क्रमशः प्रेम राज, रितिक ठाकुर, अक्षय कुमार और इकशीत ठाकुर को चुना गया। एमएससी में पहले साल के छात्रों ने विशाल चौहान और दूसरे वर्ष ने भाग सिंह को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना। मिलाप सिंह राणा और हर्ष शर्मा एमबीए के पहले और दूसरे वर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएचडी से पहले, दूसरे और तीसरे साल के लिए क्रमशः सन्नी शर्मा, मोनिका और जॉनसन लाकरा का चयन हुआ। वानिकी कालेज में नौ कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। बीएससी के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष से क्रमशः अंकित कुमार, पीयूष धीमान, अदिति कपूर और मनीष शर्मा अपनी-अपनी कक्षाओं के प्रतिनिधि बने। एमएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मानेश्वर और द्वितीय वर्ष ने अंकुश वर्मा को अपना प्रतिनिधि चुना। डाक्टरेट कर रहे छात्रों ने रोहित नरयाल, स्मृति और कविता राणा को क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे साल की पीएचडी कक्षाओं के प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना। इसके अलावा हर कालेज से शैक्षिक कार्यों के लिए भी प्रतिनिधि चुने गए। औद्यानिकी कालेज से शुभम शर्मा, रितेश जमवाल और मंदीप कौर को चुना गया। मेघा सिंह कंवर, नेहा मिश्रा और संजीव कुमार वानिकी कालेज से शैक्षिक गतिविधियों के लिए कालेज का प्रतिनिधित्व करेगें। खेल गतिविधियों के लिए शुभम रनौत और निधि और सांस्कृतिक संबंधी कार्यों के लिए साक्षी शर्मा और गौरी महाजन को छात्रों न चुना। इस अवसर पर कुलपति डा. परविंदर कौशल ने नए केंद्रीय छात्र संघ को शुभकामनाएं दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App