अंडर-16 हॉफ  मैराथन में अक्षत-रिया फर्स्ट

सोलन –पुलिस अधीक्षक सोलन मधुदसून शर्मा ने गुरुवार को ऐतिहासिक ठोडो मैदान से समर्थ-2019 के अंतर्गत हॉफ  मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह हॉफ मैराथन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई। मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि समर्थ-2019 का मुख्य उद्देश्य जन-जन को आपदाओं से बचाव के लिए समर्थ बनाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां विभिन्न स्तरों पर मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है वहीं विद्यालय स्तर पर युवाओं को आपदा प्रबंधन एवं आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर हॉफ  मैराथन के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के अक्षत दत्ता प्रथम, गीता आदर्श विद्यालय सोलन के साहिल द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों के श्याम तृतीय तथा गीता आदर्श विद्यालय सोलन के मन्नत चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी वर्ग में रिया पहले, धृति चंदेल दूसरे, श्रुति शर्मा तीसरे तथा आकृति शर्मा चौथे स्थान पर रही। 17 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग में नीरज कुमार पहले, पवन सिंह दूसरे तथा राजू तीसरे स्थान पर रहे। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में मीनाक्षी पहले, निकिता दूसरे तथा आशिमा एवं मीना तीसरे स्थान पर रहीं। 35 से 55 वर्ष आयु वर्ग में हिमाचल पुलिस के हरीश पहले, हिमाचल पुलिस के ही चंद्रदेव ठाकुर दूसरे तथा हिमाचल पुलिस राकेश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कृष्णा शर्मा पहले तथा रितू सिंह दूसरे स्थान पर रही। 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुभाष बिष्ट प्रथम तथा विनोद कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मंजु रघुवंशी प्रथम, अवतार कौर द्वितीय तथा शंकुतला मेहता तृतीय स्थान पर रहीं।