अंतिम दिन समर्थन के लिए शक्ति प्रदर्शन

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

धर्मशाला-पच्छाद में भाजपा-कांग्रेस सहित आजाद ने दिखाया दम, काम छोड़ माहौल देखने पहुंचे लोग

धर्मशाला     – उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को धर्मशाला की सड़कों पर जमकर शक्ति प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस और भाजपा सहित आजाद उम्मीदवार राकेश चौधरी ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। इन तीनों के शक्ति प्रदर्शन के चलते बाइक व वाहनों की भीड़ ने धर्मशाला शहर व आसपास की सड़कों को कुछ समय के लिए पूरी तरह से जाम कर दिया। धर्मशाला-योल रोड सहित धर्मशाला बाजार में घंटों जाम जैसे हालात बने रहे, ट्रैफिक रेंगती हुई चल रही थी। भाजपा उम्मीदवार के प्रचार को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोतवाली बाजार के संगम पार्क से भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक और वाहन रैली को रवाना किया। दूसरी तरफ आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीले पटकों के साथ चामुंडा के बड़ोई से वाहन रैली निकालकर दम दिखाया। कांग्रेस कार्यकर्ता भी झंडे और बैनर लेकर अपने कार्यक्रमों के अलावा सड़कों पर गाडि़यों में निकले हुए थे। ऐसे में शनिवार को धर्मशाला की सड़कें पूरी तरह से जाम रहीं। हालात यह थे कि ट्रैफिक कर्मियों सहित लगाए गए अन्य पुलिस कर्मियों की भी सांसें फूली हुई थीं। सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा और नारेबाजी के बीच जनता भी कुछ समय के लिए काम छोड़ तमाशबीन बन गई। धर्मशाला में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के लिए जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद जनसभाएं कर रहे थे, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, विप्लव ठाकुर, चंद्रेश कुमारी, सुधीर शर्मा सहित अन्य नेता भी अलग-अलग कार्यक्रमों से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में व्यस्त रहे।

सियासी खेल पर नजर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर नेता हर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दम दिखाते हुए नजर आए। अंतिम दिन खेले गए इस सियासी खेल का कितना असर रहता है। इस बात का फैसला अब 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान में धर्मशाला की जनता ही करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App