अंतिम दिन सीएम ने हर समुदाय संग की मीटिंग

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ब्राह्मण-राजपूत-गोरखा- ओबीसी-एससी-एसटी समुदाय के लोगों से की मुलाकात, उपचुनाव में जीत के लिए कसी कमर

धर्मशाला  – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ अलग-अलग बैठकें कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया। मतों के जातीय आधार पर बंटने की चर्चाओं के बाद भाजपा ने शनिवार को वह हर दांव पेंच भड़ाया, जिससे पार्टी प्रत्याशी को जीत मिल सके।  इसके लिए मुख्यमंत्री से अलग-अलग करीब आधा दर्जन बैठकें हुई, जिसमें समुदाय के आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं व मुख्यमंत्री समर्थकों को काम में लगाकर माहौल बनाया गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दन राजनीतिक दलों ने हर तरह से सियासी दांव खेले। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा मुख्यमंत्री के समर्थकों ने भी अपना दम दिखाया।  शनिवार को विभिन्न समुदायों की करीब आधा दर्जन ऐसी बैठकंें हुई। इनमें ब्राह्मण, राजपूत, एसटी, एससी और ओबीसी के अलावा गोरखा व अन्य वर्गों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मतदान से पहले हुई इन छोटी बैठकों में मुख्यमंत्री ने अलग रणनीति के तहत काम करते हुए भविष्य की लकीर खींचने का प्रयास किया है, जिससे अपनों के जख्म मिलने के बावजूद किस तरह से अलग रणनीति के तहत काम करते हुए पार पाया जा सकता है। प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री ने जिस तरह से स्वयं अपने रणनीतिकारों के हवाले से मोर्चा संभाला है, उससे उन्होंने विरोधियों को भी करारा जवाब दया है। चुनाव प्रचार को पार्टी व अन्य कार्यकर्ताओं के हवाले छोड़ने के बाद अंतिम दिन स्वयं जोन वाइज रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री ने जिस योजना के साथ काम किया है, उसे जयराम ठाकुर का उपचुनाव जीत को स्पेशल प्लान माना जा रहा है। उनकी रणनीति से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह भविष्य के लिए अब नई योजना व ऊर्जा के साथ काम करने वाले हैं।