अंबाला में ईवीएम में बंद हुआ प्रत्याशियों का भविष्य

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

अंबाला – अंबाला विधानसभा क्षेत्र आज सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है आने वाली 24 तारीख को हरियाणा प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। सोमवार को विधानसभा के चुनाव के दौरान जिले भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही धारा 144 लगा दी गई थी और सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात कर दिए थे। हालांकि इस बार युवाओं में वोट डालने को लेकर वो जोश नहीं दिखा जो लोकसभा चुनावो में झलक रहा था। मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम  मशीनो को उनके स्ट्रांग रूम भारी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है। अंबाला छावनी का स्ट्रांग रूम एसडी कालेज और अंबाला शहर का सेक्टर-9 ओपीएस स्कूल को बनाया गया है। अंबाला विधानसभा में जमकर वोटिंग हुई और सभी प्रत्याशीयो अनिल विज, चित्रा सरवारा, वेणु अग्रवाल, असीम गोयल, निर्मल सिंह, हरपाल सिंह ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब लोग क्या मन बना चुके हैं और हवा का रुख किस तरफ  होगा, ये तो आने वाली 24 तारीख को ही पता चलेगा कि आने वाला दिपावली का त्योहार किसके लि, अधिक जगमग होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App