अंबोया स्कूल का लोकनृत्य अव्वल

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

 एकांकी में सराहां जोन, तो गु्रप सांग में पांवटा जोन के बीबीजीत कौर स्कूल ने झटका पहला स्थान

पांवटा साहिब  –पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्रा वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सतौन जोन के अंबोया स्कूल ने जिला भर में पहला स्थान हासिल किया है। अब अंबोया स्कूल की सांस्कृतिक लोकनृत्य की छात्राओं की टीम राज्य स्तर पर अपना जोहर दिखाएगी। दूसरे स्थान पर सराहां जोन रहा। छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता के परिणाम में भाषण प्रतियोगिता मंे नाहन जोन की दीपाली धीमान ने पहला स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की छात्रा कशिश राणा ने पहला स्थान अर्जित किया। शास्त्रीय संगीत में भी कशिश राणा ने ही बाजी मारी। समूहगान में बीबीजीत कौर स्कूल पांवटा पहले स्थान पर रहा। इसी प्रकार एकांकी में सराहां जोन ने पहला तो राजगढ़ जोन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग मंे नघेता स्कूल की टीम लोकनृत्य में जिला में पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन बतौर मुख्यातिथि बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की और स्थानीय स्कूल को इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मंे जिला के सात जोन की छात्र व छात्राओं की टीमों ने भाग लिया, जिसमें नाहन, पांवटा, सतौन, शिलाई, राजगढ़, सराहां व संगड़ाह शामिल रही। समापन के मौके पर नघेता पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App