अकाल अस्पताल में नेत्र जांच शिविर कल

जालंधर – हिमाचल वासियों को सूचित किया जाता है कि उत्तर भारत का सबसे पुराना एवं भरोसेमंद आंखों का अस्पताल छह अक्तूबर को विश्व प्रसिद्ध सेंटर अकाल अस्पताल जालंधर में निःशुल्क लैसिक लेजर कैंप लगाने जा रहा है। इस दौरान महंगे से महंगे लेंसिक लेजर से संबंधित टेस्ट आदि बिलकुल निःशुल्क किए जाएंगे। अति आधुनिक मशीनों और तजुर्बे का डाक्टरों की टीम की सहायता से निःशुल्क सलाह मशवरा भी दिया जाएगा। अगर आप लोग चश्मे से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप इस फ्री कैंप का ज्यादा फायदा उठाएं। और ऑपरेशन फीस पर भी भारी छूट पाए यह कैंप सुबह नौ बजे अकाल अस्पताल में शुरू होगा।