अग्रेंजों के जमाने के पुल के बाद नए पुल ने किया परेशान।

By: Oct 30th, 2019 1:32 pm

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर कोटला में निर्मित होने वाला पुल अभी भी कोटला बाजार के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। करीबन 5-6 महीने पहले अंग्रेजों के जमाने के निर्मित पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए पुल पर वाहनों की आवाजाही तो शुरू कर दी गई, लेकिन अभी तक पुल के दोनों तरफ की अप्रोच कच्ची है। अभी तक पुल पर कोलतार नहीं बिछाई गई है और जब भी कोई वाहन इस पुल से गुजरता है तो धूल, बाजार तक पहुंच जाती है। धूल उडऩे के कारण दुकानों के अंदर रखा गया सामान गंदा हो जाता है। सवाल यह है कि आखिरकार पुल का निर्माण करने का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने कोलतार क्यों नहीं बिछाई? इस बारे में नेशनल हाइवे विभाग जोगिन्दरनगर के एक्सईएन वीरेंद्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कोटला पुल के दोनों तरफ कोलतार डलवाकर इसका कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App