अतिक्रमण-बेतरतीब वाहन लगा रहे जाम

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

जवाली –उपमंडल जवाली के अधीन कैहरियां चौक—बस अड्डा जवाली मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण व बेतरतीब खड़े वाहन अकसर ही जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। प्रशासन व पुलिस अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा नहीं कस रही है। दुकानदार भी अपने वाहनों को सड़क के बीच ही खड़ा कर देते हैं जो कि पल-पल में जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। त्योहारों का सीजन चला हुआ है तथा ऐसे में बाजारों में भीड़ भी काफी रह रही है। जाम की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को भी बाद दोपहर बेतरतीब खड़े वाहन से आधा घंटा तक जाम लग गया। कैहरियां चौक-बस अड्डा मार्ग पर रेलवे फाटक के नजदीक बेतरतीब खड़े वाहन परेशानी का सबब बन गए। करीबन आधा घंटे तक वाहनों के पहिए जाम हो गए। फाटक के दोनों तरफ  करीबन 300-300 मीटर तक जाम लग गया। लोग काफी आहत हुए तथा प्रशासन व पुलिस को कोसते दिखे। बस चालक भी टाइम टेबल को लेकर कैहरियां चौक पर उलझ पड़े। रेलवे फाटक से अस्पताल की तरफ खोदी गई निकासी नाली भी दुर्घटना को न्योता दे रही है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि उक्त मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी यातायात को अवरुद्ध कर रहा है। प्रशासन सहित पुलिस अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि रेलवे फाटक पर पुलिस कर्मी की तैनाती की जाए तथा बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि दुकानदार दुकानों का सामान सड़क पर न सजाएं तथा वाहनों को भी दुकानों के आगे खड़ा न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों का चालान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App