अनशन पर बैठेंगे फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

सरकार को 14 दिन के अल्टीमेटम के बाद भी सड़क के काम को लेकर स्थिति स्पष्ट न करने पर नूरपुर चौगान में आज करेंगे आगाज

नूरपुर –उपमंडल नूरपुर के तहत बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण बारे स्थिति स्पष्ट न होने पर फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने सोमवार को फोरलेन प्रभावित लोगों व जिला परिषद सदस्य उदय पठानिया के साथ  नूरपुर प्रेस क्लब में मंगलवार से नूरपुर के चौगान मैदान में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार मंगलवार सुबह तक इस फोरलेन सड़क निर्माण बारे स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो मंगलवार सुबह नूरपुर के चौगान मैदान में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश व केंद्र सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पठानकोट-मंडी फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण बारे स्थिति स्पष्ट करें कि यह सड़क मार्ग बनना है या नहीं अगर नहीं बनना है तो  तो हमें 3ए की नोटिफिकेशन के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट अनुसार 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाए। अगर यह सड़क मार्ग बनना है तो  उसकी तिथि बताई जाए और जब तक इसके बनने की तिथि होगी उस अवधि तक हमें जो बैंकों से समस्या आ रही है उसका स्थायी हल किया जाए। उन्होंने सरकार प्रशासन से उनकी समस्या का निवारण करने की मांग की है अन्यथा वे मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से फोरलेन सड़क मार्ग से प्रभावित लोग परेशान हंै और प्रशासन द्वारा उनकी जमीन जो कि इस सड़क मार्ग में आनी है बारे थ्री ए, थ्री बी, थ्री सी व थ्री डी की कार्रवाई कर उसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है परंतु अब मई माह से इसका कार्य बंद कर दिया गया है और उन्हें इस बारे कोई स्थिति स्पष्ट नहीं जार रहा कि अब यह फोरलेन सड़क मार्ग बनेगा या नहीं जिससे प्रभावित लोग परेशान हंै जिस कारण उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था और अब उन्होंने निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि उपमंडल नूरपुर के तहत बनने वाले फोरलेन सड़क निर्माण को को लेकर प्रभावित लोगों ने 15 अक्तूबर को प्रधानमंत्री को एसडीएम नूरपुर के माध्यम से ज्ञापन भेज कर  स्थिति स्पष्ट करने की और इसकी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री को इसकी प्रतिलिपी भेजी थी साथ में मुख्यमंत्री से 14 दिन के भीतर इस बारे जवाब देने की मोहलत दी थी जो कि पूरी हो गई और मंगलवार  से फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।  इस अवसर पर फोरलेन लोक बॉडी के पदाधिकारी कुशल सिंह, शाम सिंह, बलबान सिंह, राज सिंह, अशोक पठानिया, सुभाष सिंह, महेंद्र सिंह, मियून ठाकुर, मनीष पठानिया, मंगल सिंह, कमलेश कुमारी आदि लोग मौजूद थे।निजी संवाददाता, ठाकुरद्वारा प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ की बैठक में लिए गुए निर्णय के उपरांत सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेघावी छात्रवृत्ति परीक्षा 17 नवम्बर को ली जाएगी। परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा और मंदिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भरद्वाज व प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा ने संयुक्त बयान में बताया कि परीक्षा के लिए मंदिर सभा की ओर से संशोधित परीक्षा केंद्र क्रमशः शिव मंदिर काठगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरोड़ी, लोधवां, जसूर, बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर,  जवाली, फतेहपुर, गुगलाड़ा, शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर, ठाकुरद्वारा,  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन, दयानंद मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला निखिलेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डि़योठी तथा सनातन धर्म सर्वहितकारी विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हाजीपुर व तलवाड़ा पंजाब स्थापित किए गए है। मेघावी छात्रवृत्ति परीक्षा पांचवीं, दसवीं तथा 12वी मेडिकल व नॉन मेडिकल के लिए ली जाएगी। परीक्षा प्रवेश शुल्क प्रति छात्र-छात्रा पांचवीं कक्षा के लिए 20 रुपए तथा दसवीं व 12वीं मेडिकल नॉन मेडिकल के लिए 50 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए प्रवेश फार्म इत्यादि परीक्षा सामग्री सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा पहुंचा दी गई है। इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश फार्म अपने निकटतम परीक्षा केंद्रों से लेकर शुल्क सहित 10 नवंबर तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों के पास जमा करवा सकते हैं। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से लेकर 1:15 तक रहेगा।  परीक्षा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक एवं सामान्य ज्ञान विषयों पर 100 अंकों की 100 प्रश्नों पर मल्टीप्ल च्वाइस पर आधारित होंगी। 12वीं कक्षा के लिए मेडिकल व नॉन मेडिकल संकाय होंगे। सभा के वेब सचिव मोहन शर्मा ने बताया कि इस से संबंधित अधिक जानकारी  सभा की वेबसाइट  22.द्मड्डह्लद्धद्दड्डह्म्द्धद्वड्डठ्ठस्रद्बह्म्.द्बठ्ठ से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मंदिर सभा के पदाधिकारी बनारसी लाल मेहता, कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप सिंह, अजित सिंह, गणेश दत्त शर्मा, रमेश कटोच, युद्धवीर सिंह व प्रेम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App