अनुपमा के भाषण पर सब फिदा

भाषा एवं संस्कृति विभाग में भाषण प्रतियोगिता में छात्राें ने दी एक से बढकर एक प्रस्तुतियां, होनहारों पर बरसे इनाम

ऊना –भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना व राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा नगर परिषद पार्क ऊना में दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सामाजिक समस्याओं व प्रदेश की संस्कृति से जुड़े विषयों पर भाषण दिए। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों में खूब जोश व आत्मविश्वास देखने को मिला। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अंब की छात्रा अनुपमा ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय ऊना के छात्र पीरक्षित ने दूसरा तथा बंगाणा कालेज की छात्रा रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं जिला ऊना के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक बादल (नंगल सलागंडी) ने  पहाड़ी, पंजाबी व गजलें इत्यादि प्रस्तुत करके समा बांधे रखा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों की छात्राओं, संतोष लद्दाक्खी व बलबिंद्र घनारी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मेले में पारंपरिक प्राचीन लोक संास्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी करवाए गए। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित इस कार्यक्रम में जहां हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्सहित किया जा रहा है। वहीं, मेले में प्रतिदिन साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जा रहा है, जिसका समापन 24 अक्तूबर को होगा। इसमें ऊना के साथ-साथ अन्य जिलों से आए हस्तशिल्प कारीगर, चित्रकार, मूर्तिकार व हाथ से बने हुए साज सज्जा के सामान की दुकानें  सजी हैं।