अनुराग ठाकुर से मिले विस्थापित

डैहर –केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का गुरुवार देर शाम आठ बजे के करीब सलापड़ पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से कोलडैम विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जो एग्रीमेंट भारत सरकार व एनटीपीसी के बीच वर्ष 2000 में हुआ है, उसे लागू करवाया जाए, क्षेत्र के 1135 विस्थापित परिवारों को नौकरी दी जाए और लाडा के तहत एक प्रतिशत धनराशि शीघ्र दिलवाई जाए। अनुराग ठाकुर ने समस्त विस्थापितों को विश्वास दिलवाया कि दिल्ली में शीघ्र ही अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी देशराज ठाकुर, सुमित ठाकुर के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता व विस्थापित मौजूद रहे।