अफसरों से पैसे ठगने वाला काबू

By: Oct 20th, 2019 12:02 am

पंचकूला – 30 करोड़ रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिर जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है क्राइम ब्रांच ने इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हरियाणा पुलिस के बड़े अफसरों और दो नेताओं सहित ट्राइसिटी के कई बिजनेसमैन का पैसा लेकर 2013 को फरार हुए विक्रम यानी विक्की वांटेड हरियाणा पुलिस के क्रिमिनल अंबाला निवासी हिमांशु को अरेबिया की फ्लाइट से पकड़ा गया है। पंचकूला सेक्टर 2 के खिलाफ बलात्कार के केस में हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। जबकि घोषित होने के बाद भी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अब चंडीगढ़ पुलिस विक्की को जयपुर से चंडीगढ़ लेकर आएगी और उसका रिमांड हासिल करेगी। विक्की की गिरफ्तारी के बाद ठगी के शिकार हुए प्लेस अफसरों को पैसा मिलने की आस हुई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी विक्की दुबई और सिंगापुर में रहकर लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम करता है। विक्त्रम का पासपोर्ट भी जारी होने का शक क्त्राइम ब्रांच की टीम रविवार को जयपुर पहुंची और उसकी रेट दर्ज की है। पुलिस विक्की को चंडीगढ़ लेकर आ रही है पुलिस को शक है कि विकी के पास जो पासपोर्ट है वह नकली है। वह फर्जी दस्तावेजों के तहत तैयार किया गया है क्योंकि उसमें उसका पता डीएलएफ टावर फेज-3 गुरुग्राम लिखा हुआ है। इसी पते का उसका पासपोर्ट बना, जबकि विक्की पहले जिस पासपोर्ट में 2013 में दुबई फरार हुआ था। पंचकूला के सेक्टर-2 के पते पर बना था। अब तक विकी के खिलाफ सेक्टर-18 निवासी सुनील चोपड़ा और एक करोड़ का तलवार ने ठगी का केस दर्ज करवाया था। आपको बता दें कि विकी ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन उसको इस मामले में कोई राहत नहीं मिली विकी कभी स्कूटर में कहने का काम करता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App