अफसर से विवाद….माफिया पर रेड से तपा ऊना

ऊना –प्राथमिक शिक्षक संघ ऊना द्वारा शिक्षा अधिकारी के खिलाफ खोला गया मोर्चा इस हफ्ते जिला भर में खूब चर्चा में रहा। शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके लिए शिक्षक संघ ने बैठक बुलाकर कड़ी निंदा की। शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से आए दिन अभद्र व्यवहार करते हंै। जहां पर भी स्कूल का निरीक्षण किया जाता है या फिर शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य की जांच की जाती है और ज्यादातर मामलों में अधिकारी द्वारा शिक्षकों से अभद्र व्यवहार ही किया जाता है। जिसके चलते इन शिक्षकों की ओर से अधिकारी के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है, जो कि इस सप्ताह काफी सुर्खियों में रहा। उधर, खनन माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत ऊना पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने इस सप्ताह माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाी कर उसकी चूलें हिला दी  हैं। एएसपी ऊना विनोद धीमान की अगवाई में इस बार टीम ने सरकारी गाडि़यों में नहीं बल्कि, निजी गाडि़यों में संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में दबिश दी। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 23 टिप्परों और तीन पोकलेन मशीनों को कब्जे में ले लिया। वहीं,11 चालकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस की रैकी के लिए खनन माफिया द्वारा रखी गई दो बाइकों को भी टीम ने कब्जे में लिया है। वहीं, जिला भर में इस सप्ताह दशहरा पर्व की धूम रही। जिला में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले फूंके गए। दशहरा पर्व के अवसर पर लोगों ने खूब आनंद उठाया।