अब डोर टू डोर नेताओं की दौड़ शुरू

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

नैनाटिक्कर – पच्छाद विधानसभा उपचुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है तथा नेताओं द्वारा पूरा जोर वोटर्स को लुभाने में लगाया जा रहा है। शनिवार को जहां लाउड स्पीकर द्वारा एवं चुनावी रैलियों द्वारा होने वाला चुनाव प्रचार खत्म हो गया। वहीं डोर टू डोर चुनाव प्रचार ने तीव्रता पकड़ ली है तथा नेता कोई भी मौका मतदाताओं के पास जाने का नहीं छोड़ रहे हैं। गौर हो कि पच्छाद विधानसभा सीट पर पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें से दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशी जहां आमने-सामने हैं, वही आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने भी कड़ी टक्कर दोनों खेमों को देखकर मुकाबला शुरू से ही त्रिकोणीय बनाया हुआ है। बता दें कि दयाल प्यारी भाजपा टिकट के दावेदारों में से सबसे मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थी, परंतु हाईकमान द्वारा रीना कश्यप को भाजपा प्रत्याशी चुना गया जिसके बाद बगाबत की राह पर चलते हुए दयाल प्यारी ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए राज्य सरकार के पूरे खेमे को हिलाकर रख दिया तथा भाजपा सरकार के बड़े मंत्री घर-घर जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ताबड़-तोड़ चुनावी रैलियां पच्छाद हल्के में कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से बड़े-बड़े वादे किए तथा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की फौज भी पच्छाद के हर छोटे-बड़े गांव कस्बे में चुनावी रैलियां करती नजर आई, परंतु शनिवार को चुनावी रैलियों का कारवां जैसे ही थमा तो नेताओं की फौज डोर टू डोर चुनाव प्रचार में लग गई। जहां एक ओर कसमें वादों का दौर क्षेत्र में चला है, वहीं आम जनता खामोशी से अपने प्रतिनिधि को चुनने का इंतजार कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App