अब दो से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

By: Oct 23rd, 2019 12:03 am

असम की सोनोवाल सरकार का बड़ा फैसला

गुवाहाटी – असम की सर्बानंद सोनोवाल की सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य में दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। असम की सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि पहली जनवरी, 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने नई भूमि नीति को भी अपनाया है, जिसके तहत भूमिहीन स्वदेशी लोगों को तीन बीघा जमीन दी जाएगी। इसके अलावा भूमिहीन लोगों को अपने घर बनाने के लिए आधा बीघा की पेशकश की जाएगी। यह जगह 15 साल तक बेची नहीं जा सकती है। बता दें कि साल 2017 में ही असम सरकार ने अपनी नई जनसंख्या नीति पर काम करते हुए ऐलान किया था कि राज्य में दो से ज्यादा बच्चे वाले व्यक्ति सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App