अब नहीं डराएगा मैथ्स का भूत

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

शिमला- अब सरकारी स्कूलों में मैथ का रिजल्ट सुधर पाएगा। 75 तरीकों ने हिसाब को गेम की तरह आसान बना दिया है। शिक्षक व छात्र मैथ की कक्षा में एक नए मॉडल तरीके से पढ़ पाएंगे। इसके लिए शिमला के डाइट केंद्र से ऑनलाइन मैथ लैब शुरू हो गई है। बता दें कि आज गणित शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए देश भर में कई प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट में हिमाचल प्रदेश राज्य रामानुजन गणित क्लब संबद्ध अखिल भारतीय रामानुजन गणित क्लब की ओर से हिमाचल की पहली मैथ लैब ऑनव्हील का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ डाइट प्रधानाचार्य जय देव नेगी द्वारा अखिल भारतीय रामानुजन मैथ क्लब के चेयरमैन डा. चंद्रमौली जोशी और इंडियन मैथ गुरु बीएन राव की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान डाइट प्रवक्ता डा. संजीव कुमार को लैब का संरक्षक नियुक्त किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय जाकर इस लैब का उपयोग प्रथम से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को रुचिकर तरीकों से गणित सिखाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा डाइट में दो दिन की वैदिक गणित की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में वैदिक गणित से शीघ्र गणना के तरीके बताए। इसमें वैदिक गणित से शीघ्र गणना के तरीके बताए। कार्यशाला में प्रशिक्षुओं के साथ डाइट प्रवक्ता शामिल हुए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App