अब नहीं थमेगी पढ़ाई

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

घुमारवीं कालेज की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन करेगी मदद ,शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई भी बच्चा

घुमारवीं – धन के अभाव में अब किसी भी छात्र-छात्रा की पढ़ाई नहीं थमेगी। बिना धन के पढ़ाई के लिए असमर्थ बच्चों की घुमारवीं कालेज की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन मदद करेगी। ओएसए इसको सबसे पहले घुमारवीं कालेज में अमलीजामा पहनाएगी। जिसके तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा, जो धन के अभाव या फिर अन्य परिस्थितियों में पढ़ाई छोड़ चुके हैं, या फिर छोड़ने को मजबूर हैं। जिनकी ओएसए हर संभव मदद करेगी। जिससे मजबूरी में किसी की पढ़ाई न थमे। तथा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।  ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का मानना है कि इस योजना को सबसे पहले स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अमलीजामा पहनाया जाएगा। उसके बाद घुमारवीं तथा आसपास स्कूलों में भी यह योजना चलाई जाएगी। जहां पर गरीब वर्ग के बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद की जाएगी।  ताकि धन के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। रणजीत पटियाल कोषाध्यक्ष ने कहा कि धन के अभाव के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होने वाले बच्चों की मदद की जाएगी। इसके लिए घुमारवीं कालेज में गठित ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने फैसला लिया है। ओएसए इसको सबसे पहले स्वामी विवेकानंद राजकीय कालेज में अमलीजामा पहनाएगी। धन के अभाव में पढ़ाई को छोड़ने वाले मजबूर बच्चों की मदद की जाएगी। ओएसए के अतिरिक्त दूसरे लोग भी इसमें सहायता कर सकते हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App