अब विंटर मेंटेनेंस को रहें तैयार

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

शिमला में बिजली बोर्ड करेगा मरम्मत, जगह-जगह बंद रहेगी बिजली

शिमला –शहर के लोगों को अब बिजली की विंटर सीजन की मैंटेनेंस के लिए तैयार रहना होगा। बरसात के बाद अब बिजली बोर्ड विंटर के लिए तैयारी करेगा। क्योंकि बर्फबारी के लिए भी उसे पहले से तैयार होना है। लिहाजा बोर्ड ने इसका शेड्यूल बनाने के लिए कह दिया है। शिमला शहर व इसके उपनगरों में बिजली की विंटर मैंटेनंेंस का शेडयूल मांगा गया है जिस पर अगले कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। यहां साल भर मैंटेनेंस के काम चलते रहते हैं, जिससे शहर के लोग भी परेशान हैं, मगर बोर्ड भी लोगों को सुचारू बिजली आपूर्ति देने के लिए इस तरह के काम करता है जो कि जरूरी भी है। शहर में बिजली की अंडरग्राउंड ट्रांसमिशन का काम नहीं हो सकता इसलिए पुराने ढ़ांचे से ही काम चलाना होगा और बर्फबारी के दौरान यहां पर इन ट्रांसमिशन लाइनों का नुकसान हो जाता है। दो-तीन साल पहले की सर्दियां भी शिमला के लोगों को याद होंगी, जिसमें सात दिन तक शहर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी थी। यहां पर तारों पर झूलने वाले पेड़ों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। इन दिनों न्यू शिमला में बिजली बोर्ड ने विंटर मैंटेनेंस शुरू कर दी है वहीं शहर के क्षेत्रों में भी पेड़ों के कटान का काम शुरू हो चुका है। कई ऐसे पेड़ बोर्ड ने नगर निगम को दिखाए हैं जो कि ट्रांसमिशन लाइनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। विंटर मैंटेनेंस के लिए कौन से सब डिवीजन में कब से कब तक काम किया जाएगा इसका पूरा शेड्यूल बनाया जा रहा है। इसके मुताबिक उन क्षेत्रों में पूरा-पूरा दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए लोगों को अभी से तैयार होना होगा क्योंकि पूरे नवंबर महीने में शिमला में ये मैंटेनेंस वर्क होने हैं। यहां यह भी बता दें कि अभी तक बोर्ड को सरकार से पुराने नुकसान की ही भरपाई नहीं हो सकी है। साल दर साल नुकसान का आंकड़ा बढ़ रहा है और बोर्ड को इसकी एवज में पूरा पैसा नहीं मिलता है। बरसात से नुकसान की भरपाई की मांग भी बोर्ड ने सरकार से उठाई है, जिसके बाद अब विंटर का काम शुरू हो गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App