अभिजीत बनर्जी समेत 108 अर्थशास्त्रियों ने दी थी सलाह गलत आंकड़े पेश न करें

नई दिल्ली – कांग्रेस ने कहा है कि आर्थिक विकास को लेकर गलत आंकडे़ देना अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है और यही सलाह नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी सहित 108 अर्थशास्त्रियों ने सरकार को छह माह पहले दी थी। कांग्रेस प्रवक्त मनीष तिवारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गलत आंकड़े देना अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है, लेकिन मोदी सरकार लगातार फर्जी आंकड़े देकर वाहवाही लूटने का प्रयास करती रही है। उन्होंने कहा कि इसी स्थिति को देखते हुए अभिजीत बनर्जी सहित 108 अर्थशास्त्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार्च में पत्र लिखकर कहा था कि गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार किसी और की सुनती नहीं है और न ही उनकी सलाह लेने की कोशिश करती है। सरकार जब अर्थशास्त्रियों की बात सुनने से इनकार करेगी और मनमानी करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास नहीं करेगी, तो सुधार कहां से आएगा। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद कर दिया है। यह वहीं चिदम्बरम हैं, जिनके वित्त मंत्री रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था साढे़ आठ से नौ प्रतिशत तक पहुंच गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि देश में भय का माहौल है और लोगों को भरोसा नहीं है कि बैंकों में रखा उनका पैसा सुरक्षित है कि नहीं।