अमन-आर्यन का सांइस मॉडल बेस्ट

By: Oct 15th, 2019 12:26 am

27वें बाल विज्ञान कांग्रेस में चमकाया नाम, मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

डरोह –राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में धीरा सब-डिवीजन के सौजन्य से 27वंे बाल विज्ञान कांग्रेस के दूसरे व अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमंे 40 स्कूलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। इसमें इनोवेशन साइंस मॉडल में अमन पटियाल व आर्यन प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग के एक्टिविटी कार्नर में जैस्मिन पटियाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग के एक्टिविटी कार्नर में युवराज ने प्रथम स्थान हासिल किया। साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में जूनियर वर्ग में शाइना, वैदेही, सीनियर वर्ग में अनन्या, अदिति, हर्षिता और कनिका, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सेजल, मुस्कान, अस्तित्व व ऋतिक ने भी उत्कृष्ट  प्रदर्शन दिखाया। जूनियर क्विज प्रतियोगिता में  वैष्णवी और वंशिका द्वितीय स्थान पर रहे । मैथ्स ओलंपियाड के वरिष्ठ वर्ग में दिशा तृतीय  स्थान पर रही । अनुष्का, वंशिका, साहिल, दीक्षिता, सारांश, अभय व प्रणवी ने भी एक्टिविटी कार्नर में अच्छा प्रदर्शन दिखाया । इन सभी विद्यार्थियों का जिला स्तरीय पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।  मुख्यातिथि डा. विपिन हलन वरिष्ठ वैज्ञानिक बायोटेक्नोलॉजी सीएसआईआर पालमपुर ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अब यही बच्चे 22 से 24 अक्तूबर नूरपुर में होने जा रही है, उसमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। स्कूल अध्यक्ष डा. छवि कश्यप ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बच्चों व साइंस वर्ग के अध्यापकों सोनिया गुप्ता, ऋतु शर्मा, राधिका सूद, मीनाक्षी, श्वेता, रूचि, आवृति, नितिका, दीपशिखा, अनिता व सुमन को बधाई दते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App