अमृतसर के बराड़ ने पटका चंबा का पवन

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

लोअर साहो में आयोजित दंगल में दी मात, 11 हजार रुपए नकद इनाम

साहो –किसान विकास संघ साहो की ओर से लोअर साहो में आयोजित दंगल प्रतियोगिता की बड़ी माली के मुकाबले में अमृतसर के बराड ने चंबा के पवन को हराया।  विजेता पहलवान को 11 हजार और उपविजेता को 7100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में आठ पंचायतों के युवा पहलवानों के अलावा कई नामी दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में पूर्व जिप सदस्य लियाकत अली खान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। संघ की ओर से मुख्यातिथि को सम्मानित भी किया गया। लियाकत अली खान ने कहा कि किसान संघ पिछले कई वर्षों से सरकार द्धारा चलाई जा रही किसान व बागवानी के माध्यम से अपनी आजीविका कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।  लगभग एक दर्जन पोलीहाउस लगाकर उनमें फ्लोरीकल्चर व बेमौसमी सब्जी का उत्पादन भी किसान संघ ने किया। उन्होंने कहा कि किसान संघ की सिंचाई योग्य पानी की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अन्तर्गत द्गाकलन तैयार करवाकर गजानंद साल नदी से डद्बूल लाहड़ी टिकरी नाम की ये योजना धरातल स्तर पर लागू करने के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे। लियाकत खान ने मेला कमेटी को 5100 रूपए की राशि भी भेंट की। इस मौके पर शिवा कोच मालिक नरेश महाजन साहो के उपद्गधान साहब सिंह,  पल्यूर पंचायत के प्रधान हसनदीन, उपप्रधान लाल हुसैन, सेवानिवृत्त थानेदार जगदीश चौहान, हरि सिंह, जीत सिंह, भगत राम, पूर्व प्रधान आशो राम, हाकम सिंह, मास्टर दिनेश सिंह, भान सिंह, जाफर खान रमन शर्मा, किसान विकास संघ के संयोजक महाराज सिंह, प्रधान हवलदार लोकिंद्र सिंह, नितेश सिंह बिजलवान,उपप्रधान प्रकाश चंद फनारी, सदस्य जीत सिंह व हरिसिंह आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App