अमृतसर में खुला भारत का पहला फील फुट केंद्र

By: Oct 14th, 2019 12:02 am

पठानकोट – पैरों में अलग-अलग तरह की बीमारियां होती हैं, जिसके लिए लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारियों के लिए अलग-अलग डाक्टरों के पास जाना पड़ता है, लेकिन अब अमनदीप अस्पताल, अमृतसर ने आधुनिक डाक्टरों और नवीनतम मशीनों और तौर-तरीकों के साथ एक ही छत के नीचे पैरों की सभी बीमारियों का इलाज शुरू करके लोगों की इस समस्या को हल कर दिया है। इस संबंध में उद्घाटन समारोह अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन  चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान, स्वतंत्रता सेनानियों और खाद्य प्रसंस्करण कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी द्वारा किया गया । ‘फील फुट’ केंद्र के बारे में बताते हुए अमनदीप अस्पताल समूह के मुख्य प्लास्टिक सर्जन और फील फुट सेंटर के मुखिया डा. रवि महाजन ने कहा कि यह भारत का पहला केंद्र है। यह केंद्र पैरों की सभी प्रकार की बीमारियों जैसे डायबिटिक फुट, कॉर्न्स और कैलस, एडी में दर्द, पैरों का दर्द, नाखून बढ़े हुए, पैर और टखने की विकृति, बनियन, हैमर, मैलेट, और पंजे, चपटा और ऊंचा धनुषाकार पैर, टांग की लंबाई छोटी, चलने में परिवर्तन आदि के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की जांच व इलाज सुविधाएं प्रदान करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने अमनदीप अस्पताल समूह की इस पहल की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App