अर्द्धसैनिक बल को आर्मी की तर्ज पर मिलें सुविधाएं

By: Oct 28th, 2019 12:01 am

रामपुर बुशहर – अखिल भारतीय पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण एवं समन्वय संघ की बैठक वीके शर्मा की अध्यक्षता में सशस्त्र सीमा बल मारलिन पार्क शिमला आयोजित हुई। बैठक में एसएन शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया। बैठक में पूर्व सैनिकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और सोलन जिले से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संघ ने सरकार से कहा कि अर्धसैनिक बल के जवान आर्मी की तर्ज पर प्रदेश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं,  लेकिन उनके और उनके आश्रितों को बहुत सारी सुविधाओं के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वीके शर्मा ने उनके उत्थान के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ देने, कैंटीन सुविधाए 2004 से पेंशन बंद की गई, उसे बहाल करने की मांग उठाई गई। उपरोक्त मांग को मुख्यमंत्री से प्रमुखता से उठाई जाएगी। अर्धसैनिक बल कल्याण का गठन, वृद्धा अवस्था पेंशन की 80 वर्ष की आयु को 70 वर्ष करने, पेंशन से इनकम टैक्स न काटा जाए और इंजीनियरिंग मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए विशेष कोटा निर्धारित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App