अलर्ट…हर गाड़ी की चैकिंग

By: Oct 12th, 2019 12:21 am

पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियों के आंतकी हमले के इनपुट के बाद जिला में बढ़ाई चौकसी

चंबा-पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियों के आंतकी हमले के इनपुट के बाद चंबा जिला की पंजाब व जम्मू- कश्मीर से सटे क्षेत्रों में भी एहतियान सुरक्षा घेरा ओर कड़ा कर दिया है। इन राज्यों से सटी सीमाओं पर स्थापित इंटर स्टेट बैरियरों पर हरेक आने-जाने वाले वाहन व व्यक्ति की संघन तलाशी ली जा रही है। इन बैरियरों पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही वाहन को जिला में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिला में आंतकी हमले के इनपुट के बाद पंजाब व जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे बैरियरों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए है। इन निर्देशों मंे पुलिस स्टाफ  को हरेक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने के साथ वाहनों की जांच पडताल के बाद ही प्रवेश की इजाजत देेने को कहा गया है। इसके साथ ही जम्मू- कश्मीर की सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में तैनात आईआरबी के जवानों को भी लंबी व छोटी दूरी की पेट्रोलिंग लगातार जारी रखने को कहा गया है। इन आदेशों के बाद पंजाब के पठानकोट जिला से सटे तुनुहट्टी, जम्मू-कश्मीर के कठुआ व डोडा जिला के सेवा ब्रिज और खुंडी मराल बैरियर पर खासी चौकसी बरती जा रही है। चंबा जिला की 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटी हुई है। इसके साथ ही भटियात का काफी हिस्सा पठानकोट जिला से लगता है। ऐसे में सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि जिला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही अलर्ट के चलते पुलिस जवान मुस्तैद हैं। जिला के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर स्थित बैरियर के अलावा अलग-अलग हिस्सों में नाकाबंदी के दौरान जांच पडताल का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से भी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने को भी कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App