अल्हिलाल आर्मी कैंप में मिली गायब गाड़ी

By: Oct 28th, 2019 12:01 am

अश्वनी मर्डर केस में नया मोड़, बैजनाथ के युवक की रानीताल में हत्या के बाद से गायब थी बिना नंबर वाली कार

बैजनाथ, रानीताल – पुलिस के लिए पहेली बने बैजनाथ के नोरी गांव का चर्चित टैक्सी चालक अश्वनी हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को अश्वनी की बह बिना नंबर की गाड़ी अल्हिलाल कैंप में सैनिकों के आवास के पास खड़ी पाई गई, जिसे किसी दूध बेचने वाले ने देखा और उसकी सूचना अश्वनी के परिजनों को दी। इससे इस बात का अंदेशा भी हो रहा है कि मर्डर में कोई सैन्य जवान संलिप्त न रहा हो। सीआईडी की मुखबरी व गांव के लोगों की सूचना पर मौके पर आई बैजनाथ पुलिस ने कार बरामद कर ली है। इस कांड को हुए आज एक महीना पांच दिन होने को आ गए। यह गाड़ी कब से यहां खड़ी है, किस ने खड़ी की है, किसी पहेली से कम नहीं। 22 सितंबर को नोरी गांव के टैक्सी चालक अश्वनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रानीताल के पास मिला, उस समय न तो उसकी टैक्सी उस जगह थी और न ही उसका मोबाइल। इससे कुछ दिन पहले देहरा पुलिस के हाथ मृतक अश्वनी का वह फोन, जो उसकी कथित हत्या के बाद से ही गायब था, बरामद कर लिया था। देहरा पुलिस ने कॉल लोकेशन के आधार पर कांगड़ा के साथ लगते एक गांव से किसी युवक से बरामद कर लिया था। शनिवार को अश्वनी की उस टैक्सी का उसी के गांव नोरी के साथ लगते अल्हिलाल कैंप में मिलना कई सवालिया निशान खड़े कर गया। इस बारे में पुलिस उपाधीक्षक देहरा रणधीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गहनता से छानबीन में जुटे हैं। इस बारे पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।

पुलिस ने हिरासत में लिया सेना का ड्राइवर

पुलिस ने अल्हीलाल के एक सैनिक को हिरासत में लिया है। जानकारी मिली है कि हनुमंत नामक व्यक्ति, जो सेना में चालक है व हरियाणा का रहने वाला है, से पूछताछ की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि हनुमंत ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने वह गाड़ी 40 हजार में खरीदी है, लेकिन वह कोई भी डॉक्यूमेंट पुलिस को बता न सका। अब पुलिस पूछताछ के लिए हनुमंत को पालमपुर ले गई है। हैरानी की बात है कि किसी ने अश्वनी की गाड़ी में उसके प्रिंट किए मोबाइल नंबर को खरोंचने की कोशिश भी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App