अष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने टेका माथा,पूजा भी की

By: Oct 7th, 2019 12:20 am

चंबा-प्रसिद्व शक्पिीठ भद्रकाली भलेई माता मंदिर में रविवार को अष्टमी के पावन मौके पर आठ हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। रविवार को मंदिर में पिछले आठ दिनों से जारी दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन भी हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी डा. लोकीनंद शर्मा की देखरेख में हवन भी किया गया। जिसमें मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर,प्रचार सचिव अमर चंद शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों, विधायक आशा कुमारी, बीडीसी सलूणी की पूर्व अध्यक्ष मीना ठाकुर, डा. बिपिन ठाकुर व अमित शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने पूर्णाहुति डालकर विश्व शांति सहित सुख- समृद्धि की कामना की। रविवार सवेरे अष्टमी के पावन मौके पर भलेई माता के चरणों में शीश नवाने के लिए अल सवेरे ही जिला के अलावा पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं की आवजाही आरंभ हो गई थी, जो कि देर शाम तक जारी रही। रविवार को श्रद्धालु मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अष्टमी के मौके पर कई परिवारों ने मंदिर परिसर में अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी मंदिर में करवाए। रविवार को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उधर, भलेई माता मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने बताया शरद नवरात्र के दौरान आयोजित दुर्गा सप्तशती पाठ का रविवार को हवन की पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान हर दिन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को मंदिर में हिमाचल के अलावा पंजाब व जम्मू- कश्मीर के आठ हजार श्रद्धालुआंे ने माता के दरबार में हाजिरी भरकर सुख समृद्धि की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App