अस्पताल के अंदर ही मिलेंगी दवाइयां

टांडा में आयुष्मान-हिमकेयर योजना के तहत प्रशासन मरीजों को देगा सुविधा

टीएमसी –डा. राजंेद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में कंेद्र की आयुष्मान तथा प्रदेश की हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियांे को  निःशुल्क दवाइयां सिविल सप्लाई तथा अमृत मेडिकल स्टोर में नहीं मिलेंगी। टीएमसी प्रशासन ने उक्त दोनांे योजनाआंे के तहत मरीजांे को दवाइयां न देने के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी प्रशासन द्वारा अस्पताल के भीतर ही मरीजांे को दवाइयां उपलब्ध करवाने की बात कर रहा है। केंद्र सरकार की आयुष्मान तथा हिमाचल सरकार की हिमकेयर योजना के कार्ड धारकांे को टांडा में उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत मरीजांे को वाउचर उपलब्ध करवाया जाता है, जिसके माध्यम से मरीज अभी तक टीएमसी परिसर में ही संचालित किए जा रहे सिविल सप्लाई तथा अमृत मेडिकल स्टोर से वाउचर पर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस पर खर्च होने वाली राशि का भुगतान अस्पताल प्रशासन द्वारा ही किया जाता है, लेकिन अब उक्त दोनांे ही योजनाआंे के तहत मेडिकल स्टोर पर निःशुल्क दवाइयां मरीजांे को नहीं मिल पाएंगी। इस सबंध में टीएमसी प्रशासन ने लिखित आदेश जारी करते हुए दोनों मेडिकल स्टोर संचालकांे को भी हिदायत जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि टीएमसी में औसतन 50 से 60 मरीजांे के योजनाआंे के तहत वाउचर बनाए जाते हंै। इसमें मरीजांे को दवाइयांे सहित आपरेशन का सामान भी बीमारी के निर्धारित कोड के तहत दिया जाता है। टीएमसी प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के भीतर ही मरीजांे को योजनाआंे के तहत दवाइयां तथा अन्य उपचार संबंधी सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन अस्पताल के भीतर मरीजांे को सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। उधर, टीएमसी के पिं्रसीपल डा. भानू अवस्थी ने बताया कि आयुष्मान तथा हिमकेयर योजना के तहत मरीजांे को अस्पताल के भीतर ही दवाइयां तथा आपरेशन सबंधी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को भी सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा गया है। यदि किसी मरीज को समस्या आती है, तो बाहर से सामान खरीदा जाएगा।