आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को मांगंे आवेदन

बंजार –बाल विकास परियोजना बंजार के अंतर्गत  ग्राम पंचायत, खाबल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र धारडी,  ग्राम पंचायत कोटला के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कोटला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े पदों एवं ग्राम पंचायत टील एवं ग्राम पंचायत तंूग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बच्छूट एवं आंगनबाड़ी केंद्र चिपणी में सहायिकाओं के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।  इन पदों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के सर्वे क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों व उपगावों में रहने वाली  इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर दो नवंबर तक अपना आवेदन पत्र  बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में सभी अनिवार्य दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों सहित जमा कर सकतीं हैं। बाल विकास परियोजनस अधिकारी कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए भर्ती संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी क्षेत्र की स्थायी निवासी हो तथा उसका परिवार पहली जनवरी से पहले से अलग रह रहा हो या अलग हुआ हो। उम्मीदवार की  आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। कार्यकर्ता के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा तथा सहायिका के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मिडल निर्धारित की गई है। यदि आंगनबाड़ी क्षेत्र में कोई भी मिडल पास उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होता है तो उस दशा में सहायकिा के पद हेतु प्राइमरी पास उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। उच्चतम शैक्षणिक योग्यता हेतु उम्मीदवारों को तीन अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।  इन पदों हेतु उम्मीदवार के परिवार की  वार्षिक आय 35000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।