आंतरिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : शाह

By: Oct 31st, 2019 7:02 pm

नई दिल्ली –  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आंतरिक सुरक्षा को बेहतर करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। श्री शाह ने आज यहां दिल्ली पुलिस मुख्यालय का उदघाटन करने का बाद कहा कि 70 साल के बाद दिल्ली पुलिस को अपना घर मिला है इसके आप सबको बधाई देता हूं। दिल्ली पुलिस का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है इसलिए इसका उदघाटन करना मेरे लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती के दिन इसका उदघाटन भी गर्व की बात है। सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। गृहमंत्री ने इस मौके पर संसद हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने इस इमारत की विशेषताएं बताई और कहा कि दिल्ली पुलिस सदैव लोगों की सेवा में तत्पर रहेगी। उल्लेखनीय है कि यह इमारत तमाम सुविधाओं से लैस है और पुलिस के लिए यह एक मजबूत किले की तरह है। पहले चरण में चार मंजिल तक बने कार्यालयों के अंदर का काम पूरा कर दिया गया है। उद्घाटन के बाद शेष बचे तल पर काम किया जाता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App