आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टीवी देखते हैं लोग

By: Oct 10th, 2019 12:05 am

देश में टीवी देखने वालों की तदाद क्या है? क्या वह बढ़ रही है या घट रही है?  एक रिपोर्ट में से कई नए तथ्यों के बारे में पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, आजकल बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूजर्स वेबसीरीज देख रहे हैं, इन सबके बावजूद देश में टीवी देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले चार सालों में टीवी देखने के औसत समय में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में रोजाना करीब 61 करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना टीवी देख रहे हैं। इनमें महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें एक चौंकाने वाल तथ्य है। नोटबंदी के बाद महिलाओं ने ज्यादा टीवी देखना शुरू किया है। नवंबर 2016 के बाद से अब तक टीवी देखने वाली महिलाओं की तदाद 44 फीसदी तक बढ़ी है। देश में 2005 में करीब 130 चैनल टीवी पर देखा जा सकते थे, वर्तमान में यह आंकड़ा 800 के ऊपर है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में टीवी देखने के मामले में सबसे अधिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को लोग हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App