आईआईएम में लीडरशिप समिट

By: Oct 14th, 2019 12:03 am

रामपुरघाट में कंपनियों के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से की चर्चा

पांवटा साहिब – प्रदेश के एकमात्र पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित आईआईएम सिरमौर में निर्माण लीडरशिप समिट-3.0 का सफल आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में देश की बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी पहुंचे और यहां के प्रशिक्षुओं के साथ उक्त विषय पर विस्तृत चर्चा की। आयोजन समिति के सदस्य विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर वाइज प्रेजीडेंट कारपोरेट एचआर मेंबर ऑफ एग्जीक्यूटिव कमेटी एल एंड टी योगी श्रीराम के अभिभाषण से हुई। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बाजार में आज के दौर में किस प्रकार सफल होकर लीडरशिप करनी है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान की निदेशक डा. नीलू रोहमित्रे ने उद्योग जगत की हस्तियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर जानकारी देने के लिए समय निकालने पर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पहले पैनल में कारपोरेट वाइस प्रेजिडेंट एचआर ब्लूओमनी चैनल अधिराज कुमार ने ‘फ्यूचर स्किल्स एंड कैपेबिलिटीज’ के उपशीर्षक पर चर्चा की और विचार-विमर्श किया। उसके बाद वर्नोन फर्नांडीस (एचआर बिजनेस पार्टनर साउथ एशिया, रिफिनीविव), मेजर दीपक सदोत्रा (हेड एचआर, टेरासिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड) और अनमेश पवार ने चर्चा के दौरान बताया कि भविष्य अनिश्चित है, फिर भी कल के नेताओं को इस भविष्य के लिए संगठनों का निर्माण करने के लिए चुनौती दी जाती है। पैनल के सदस्यों ने उद्योग में सभी पीढि़यों के साथियों के साथ जुड़ने के सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App