आईपीएच में लगेंगे दिव्यांग

By: Oct 28th, 2019 12:01 am

पद चिन्हित करने को बनाई कमेटी, सरकार को देगी रिपोर्ट

शिमला – राज्य के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग जिसे भविष्य में जल शक्ति विभाग कहा जाएगा में दिव्यांग लोगों को नियुक्तियां मिलेंगी। विभाग में दिव्यांगों के लिए पद चिन्हित किए जाएंगे। देखा जाएगा कि वह किन पदों पर तैनात किए जा सकते हैं और कितने लोगों को आने वाले दिनों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सरकार ने इस कोटे में पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों को इस संबंध में कहा गया है, जिसमें आईपीएच विभाग ने भी इनके लिए पद चिन्हित करने को एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। सरकार के निर्देशों पर गठित की गई कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव आईपीएच को रखा गया है, जो इस कमेटी के चेयरमैन होंगे। उनकी अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग, श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार, इंजीनियर इन चीफ आईपीएच व चीफ इंजीनियर आईपीएच कंचन शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। आईपीएच के अधीक्षण अभियंता (वर्क्स) इसके सदस्य सचिव होंगे। कमेटी तय करेगी कि विभाग में किन-किन पदों पर दिव्यांग व्यक्तियों को लगाया जा सकता है। विभागीय सचिव डा. आरएन बत्ता के माध्यम से ये आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि सरकारी महकमों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रखे गए कोटे के अनुसार भर्तियां नहीं हो रही हैं और इनके लिए बना विशेष एक्ट कहता है कि विभागों में समय-समय पर दिव्यांगों की भर्तियां होनी चाहिएं। कई विभागों में बैक लॉग पड़ा हुआ है, जिसके अनुसार पदों का सृजन नहीं किया जा रहा। ऐसे में आईपीएच विभाग में भी कई पद खाली पड़े हुए हैं। किस-किस श्रेणी के दिव्यांग किस-किस पद पर फिट बैठते हैं, उनका मूल्यांकन यह एक्सपर्ट कमेटी करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App