आउटसोर्स कर्मियों की दिवाली फीकी

नेरचौक मेडिकल कालेज के 80 कर्मचारियों को नहीं आई दो माह की तनख्वाह, सिर्फ एक माह का वेतन रिलीज

मंडी –श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक के करीब 80 आउटसोर्स कर्मचारियों की दिवाली फीकी रहने वाली है। नेरचौक मेडिकल कालेज में तैनात करीब 80 आउटसोर्स कर्मियों को दो माह से तनख्वाह ही जारी नहीं हुई है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मी मुफलिसी में जीने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी ने आउटसोर्स कर्मी रखे हैं, उसका कार्यकाल इस साल जुलाई में ही खत्म हो चुका था, लेकिन कंपनी के अनुबंध को एक्सटेंशन दे दी गई है। कंपनी का अनुबंध तो बढ़ा दिया गया, लेकिन  आउटसोर्स कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से सैलरी ही नहीं मिली थी। बुधवार को ही कर्मचारियों को एक माह की सैलरी दी गई है, लेकिन दो माह का वेतन अभी भी बाकी है। आउटसोर्स कर्मचारियों को पहले ही काफी कम वेतन दिया जाता है, लेकिन उस पर भी वेतन में तीन माह की देरी से कर्मचारी परेशान हैं। फेस्टिवल सीजन में खरीददारी सहित अन्य कार्यों के लिए भी पैसे की जरूरत रहती है, लेकिन सैलरी देरी से मिलने के चलते कर्मचारियों की दिवाली इस बार फीकी ही रहने वाली है। इस बाबत जब आउटसोर्स कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन माह से सैलरी नहीं दी गई थी। बुधवार को ही एक माह की सैलरी रिलीज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से पैसा कंपनी को दे दिया गया है। अब कंपनी ही आउटसोर्स कर्मियों को सैलरी देगी। यही नहीं, यह तथ्य भी सामने आया है कि आउटसोर्स कर्मियों की सैलरी में भी कई तरह की अनियमितताएं हैं। कई छोटे रैंक पर काम कर रहे आउटसोर्स कर्मियों को ज्यादा तनख्वाह दी जा रही है तो बड़ी पोस्ट पर तैनात कर्मी को कम सैलरी दी जा रही है। इसके बाद भी सैलरी मिलने में देरी हो रही है, जिससे कर्मचारी खासे परेशान हैं।