आकर्षक रोशनी से जगमगाया शहर

सोलन में धूमधाम से मनाया दिवाली पर्व; खूब चला आतिशबाजी का दौर, बच्चों ने फोड़े पटाखे

सोलन –शहर में रविवार को दीपोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। दीपावली के शुभ अवसर पर घरों और प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई। दीपावली पर शहर का बाजार भी आकर्षक रोशनी से जगमगाया। शहरवासियों ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के बाद आतिशबाजी की। महिला, पुरुष और बच्चों में भी दीपोत्सव का उत्साह दिखाई दिया। दीपावली त्योहार में  समूचा सोलन शहर आकर्षक रोशनी से जगमगाया। शहरवासियों ने घरों और प्रतिष्ठानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। भवनों व संस्थानों पर की गई आकर्षक रोशनी से बाजार जगमग दिखाई दिया। शहर वासियोंं द्वारा की गई आतिशबाजी से आसमान भी रोशन दिखाई दिया। दिवाली के दिन लोगों ने कपड़े, मिठाई के साथ आतिशबाजी की भी जमकर खरीददारी की गई। मिठाई के नामी दुकानों से लेकर प्रमुख बाजारों एवं गली-मोहल्लों तक की दुकानों में इसके लिए भीड़ जुटी रही। इसके अलावा गिफ्ट पैक खरीदने का भी दौर खूब चला। लोगों ने अपने करीबियों को मिठाइयां और ड्राई-फू्रटस के गिफ्ट पैक भेंट किए। मेवे की मिठाइयां भी लोगों ने खूब खरीदी। काजू कतरी, मेवा बाइट, बादाम रोल, काजू रोल आदि मिठाइयां काफी मात्रा में बिकी। सोलन के ठोडो मैदान में सजे पटाखा मार्केट में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।  दिवाली की रौनक पटाखों की सतरंगी रोशनी और धमक के बिना अधूरी है। महंगाई होने के बावजूद लोगों ने ईको फ्रेंडली पटाखे खरीदे। इस बीच पटाखा बाजार में फैंसी पटाखों की बिक्री ज्यादा हुई। उधर, दुकानदारों ने भी बाजार में एक से बढ़कर एक ग्रीन व फैंसी पटाखों ग्राहकों को उपलब्ध करवाए। इस बार दिवाली ग्रीन पटाखों से रोशन हुई।