आज ईवीएम से निकलेंगे धर्मशाला पच्छाद के विधायक

By: Oct 24th, 2019 12:08 am

शिमला- ईवीएम में कैद धर्मशाला और पच्छाद के प्रत्याशियों के विधायक गुरुवार को प्रकट होंगे। उपचुनाव के प्रत्याशियों सहित सभी सियासी आकाओं की संभावित नतीजों को लेकर धुकधुकी बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने धर्मशाला के प्रयास भवन और पच्छाद के डिग्री कालेज राजगढ़ के मतगणना केंद्रों में सुबह ठीक आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और अगले दो घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी। पहले राउंड में पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती के साथ ईवीएम की काउंटिंग भी आरंभ कर दी जाएगी। इस कारण शुरुआती रूझान साढ़े आठ बजे तक मिलने की संभावना है। खास बात है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे हिमाचल में भाजपा तथा कांग्रेस की भविष्य की राजनीति की इबारत लिख सकते हैं। भाजपा का विजयी रथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कद को और ऊंचा कर सकता है। कांग्रेस की एक अदद जीत पार्टी में नई जान फूंकने का काम करेगी। इसके अलावा धर्मशाला-पच्छाद उपचुनावों के नतीजों के बाद विभीषणों और भीतरघातियों की पड़ताल पर भी घमासान मचने की प्रबल संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजों के बाद पार्टी के नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की तैयारियों में हैं। आरोप है कि दोनों पार्टी नेताओं व वर्करों ने अपने प्रत्याशियों को हराने के लिए खेल खेला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मतगणना केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे। धर्मशाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विजय इंद्र करण और भाजपा के विशाल नैहरिया सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, जबकि पच्छाद सीट पर कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर और भाजपा की रीना कश्यप सहित पांच उम्मीदवारों की किस्मत का परिणाम निकलेगा। ऐसे में गुरुवार को प्रदेश विधानसभा को दो नए सदस्य मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री किशन कपूर और पूर्व विधायक सुरेश कश्यप के सांसद बनने के बाद दोनों सीटें खाली चल रही थी, जिसके लिए गत 21 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी। राज्य निर्वाचन विभाग ने शिमला में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिए हैं। दूरभाष नंबर 2622362, 2621551, 2623407, 2624624 और 2622721 हैं तथा चुनाव मीडिया केंद्र का दूरभाष नंबर 2625252 पर मतगणना से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App