‘आज पुरानी राहों से’ ताजा होंगी बापू की यादें

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री बोले, कसौटी पर खरी उतरी महात्मा गांधी की शिक्षा

शिमला – ‘आज पुरानी राहों से’ योजना के तहत अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुरानी यादें भी ताजा होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत बुधवार देर सायं रिज मैदान पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप ‘आज पुरानी राहों से’ योजना के अंतर्गत साइनेज का भी उद्घाटन किया। यह स्मृति चिन्ह महात्मा गांधी द्वारा शिमला यात्रायों के संदर्भ में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं वर्तमान समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा, स्वच्छता, समानता तथा गरीबों के सशक्तिकरण पर बल देते थे और ये सभी सिद्धांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय भाजपा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की धुरी हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि गांधी ने हमेशा यही शिक्षा दी कि अन्याय का सही तरीके से विरोध करो। वह अपने अनुयायियों से कहा करते थे कि केवल अन्याय का विरोध किया जाना चाहिए, न कि व्यक्ति विशेष का। उन्होंने कहा कि बापू ने यही सिखाया कि राष्ट्र हो अथवा व्यक्तिगत लक्ष्य इन्हें कठिन परिश्रम, सच्चाई और दृढ़ता के साथ प्राप्त किया जा सकता है। वह सदैव राष्ट्रीय समानता, धर्म और जाति भेदभाव से मुक्त समाज में विश्वास रखते थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने अनुयायियों को एक ही सिंद्धात सिखाया था कि केवल प्रेम ही घृणा को दूर कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शिमला ब्रिटिश इंडिया की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी, महात्मा गांधी कई बार शिमला आए तथा कहा कि शिमला में ऐसे कई स्थान हैं, जहां महात्मा गांधी ने भ्रमण किया और वहां ठहरे। राज्य सरकार ने इन सभी स्थलों को विशेष पहचान दी है, ताकि इन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सके। यह केवल महात्मा गांधी की प्रेरणाओं का ही नतीजा है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भी आजादी की जंग में बढ़-चढ़कर भाग लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App