अलर्ट… एक-एक घर की चैकिंग

By: Oct 14th, 2019 12:23 am

आतंकी हमले की इनपुट को लेकर पुलिस ने माजरा, डमटाल, भदरोआ, कंडवाल, लोधवां, बेली महंता, ढांगूपीर एरिया में दी दबिश

नूरपुर,  ठाकुरद्वारा – आतंकी हमले की इनपुट को लेकर पंजाब का जिला गुरदासपुर व पठानकोट हाई अलर्ट पर है । साथ ही पठानकोट के साथ लगते हिमाचल में पड़ते क्षेत्र में भी डीएसपी नूरपुर की अगवाई  में तीन दिन से लगातार सर्च अभियान जारी है । सर्च अभियान के तीसरे दिन रविवार को फिर नूरपुर के डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा ने थाना इंदौरा के थाना प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान, थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया व चौकी प्रभारी ढांगूपीर के साथ-साथ 100 से ऊपर  पुलिस कर्मियों को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया । डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में हाई अलर्ट को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने बताया कि नूरपुर व इंदौरा उपमंडलों के तहत पड़ते माजरा, डमटाल, भदरोआ, कंडवाल, लोधवां, बेली महंता व ढांगूपीर एरिया में पड़ते जंगल की चप्पे-चप्पे की सर्च की । इस दौरान इन गांवों में पड़ते स्टोन क्रशरों, झुग्गी-झोंपडि़यों में रह रहे लोगों व गुज्जर समुदाय के घरों में भी सर्च अभियान चलाया । साथ ही उनके तमाम दस्तावेजों को चैक किया गया।  उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने को कहा है और यह भी कहा कि अगर आपके गांव या आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कोई आदमी दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App