आर्मी में नौकरी को दौड़ेगा हिमाचल

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

पालमपुर में टेरिटोरियल भर्ती रैली में आज और कल प्रदेश के युवाओं को मिलेगा मौका

पालमपुर –पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित की जा रही टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली में शनिवार व रविवार को प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होने की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। 19 अक्तूबर को प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिला के युवाओं को अवसर मिलेगा जबकि 20 अक्तूबर को बाकी बचे हुए जिला के युवा मैदान में उतरेंगे। इन दो दिनों के दौरान पालमपुर में युवाओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है। उधर भर्ती रैली के दूसरे दिन भी पंजाब के युवा कुछ खास जोश नहीं दिखा पाए। पहले दिन जहां पंजाब के 11 जिलों से पहुंचे करीब 1500 युवकों में से केवल 175 ही दौड़ में सफल हो पाए वहीं दूसरे दिन भी इनका प्रदर्शन खास नहीं रहा । गौर रहे कि इस रैली में 132 जनरल ड्यूटी के साथ व ट्रेड्समैन के दस सहित कुल 142 युवाओं का चयन किया जाना है। भर्ती के लिए युवाओं में भारी जोश है जो यहां पहुंचने वाले युवाओं की संख्या से मिल रहा है, लेकिन तैयारी की कमी उनके प्रदर्शन में दिखाई दे रही है। जिससे दौड़ को तय समय में पूरा करने वालों की तादाद कम रह रही है। भर्ती रैली के लिए गेट से एंट्री का समय सुबह जल्दी होने के कारण युवक देर शाम ही पालमपुर पहुंच जा रहे हैं। भर्ती रैली के लिए पालमपुर पहुंचे टेरिटोरियल आर्मी के मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि शारीरिक व मेडिकल परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी।

यह है भर्ती का शेड्यूल

टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए 21 अक्त्ूबर को जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ व दिल्ली। 22 अक्तूबर को हरियाणा के जींद, सोनीपत व हिसार जिले और 23 अक्तूबर  को हरियाणा के बाकी जिलों के युवाओं को अवसर मिलेगा। 24 अक्तूबर को हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व चंडीगढ़ के युवाओं के लिए ट्रेड्समैन श्रेणी में भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App