आवाज किन्नौर के लिए हुआ ऑडिशन

रिकांगपिओ – जिला किन्नौर सांस्कृतिक मंच की ओर से आयोजित आवाज किन्नौर के ऑडिशन का सेमी फाइनल बचत भवन रिकांगपिओ में हुई। बता दे कि जिला किन्नौर सांस्कृतिक मंच द्वारा 13, 14, 15 अक्तूबर को ऑडिशन रखा गया था। तीन दिन के ऑडिशन में जिला किन्नौर व बाहरी जिलों से 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आवाज किन्नौर की कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर सांस्कृतिक मंच का मकसद जिला के उभरते गायक व गायिका को एक मंच उपलब्ध करना है, ताकि वह अपनी प्रतिभा को सामने रख सके। अंतिम ग्रेंड फिनाले मुकाबला 20 अक्तूबर को रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में 24 प्रतिभागी पहुंचे थे। सेमी फाइनल में 24 प्रतिभागियों ने ‘आवाज किन्नौर’ की में सुरीली आवाजों से समां बांधा। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद 13 प्रतिभागियों को ग्रेंड फिनाले में जगह मिली।