आस्ट्रेलिया भी चूसेगा हिमाचल का आम

By: Oct 21st, 2019 12:04 am

फलों के निर्यात को लेकर सैंसोवाल कृषि सहकारी सभा के साथ हुआ करार

ऊना –हिमाचली आमों का स्वाद लेने को अब आस्ट्रेलिया भी बेताब है। अपने टेस्ट से मशहूर हिमाचल के आम का निर्यात करने के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी इच्छा जताई है। दिल्ली में अंतराष्ट्रीय सहकारिता टे्रड फेयर में आयोजित सेमिनार में जब हिमाचली आमों के अलग-अलग स्वाद की गुणवत्ता सैंसोवाल कृषि सहकारी सभा के चेयरमैन शिव शशि कंवर ने बताई तो आस्ट्रेलिया से आए लोगों कंपनी ने हिमाचली आमों को लेने के लिए अनुबंध कर लिया। इसके चलते सैंसोवाल कृषि सहकारी सभा व आस्ट्रेलियाई कंपनी के मध्य आम का व्यापार करने के लिए एमओयू साइन हुआ है। इसके अंतर्गत हिमाचली देशी आमों के विभिन्न किस्मों को अगले वर्ष जून माह में आस्ट्रेलिया के लिए निर्यात किया जाएगा। सभा ने एमओयू साइन होने के बाद इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में आमों को खरीदने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। इस मामले में प्रदेश के बागबानों की बैठकें बुलाई जा रही है। गौर हो कि प्रदेश में मौजूदा समय में आम का क्षेत्रफल कुछ क्षेत्रफल 38,444 हेक्टेयर है, जबकि इन आमों की पैदावार 23,962 मीट्रिक टन हो रही है। सोसायटी का आस्ट्रेलिया के साथ अनुबंध होने से अब बागबान घर बैठे आमों का व्यापार करके खासा मुनाफा कमाएंगे। सैंसोवाल कृषि सहकारी सभा के चेयरमैन शिव शशि कंवर ने इस कार्य के लिए हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त, एमडी रीना कश्यप, निहाल चंद शर्मा, भूपिंद्र ठाकुर, एनसीडीसी के अधिकारी आईएएस संजीव नाइक, क्षेत्रीय निदेशक राकेश वर्मा, नाबार्ड के एजीएम अरुण कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के डा. संजय कुमार, योगिता शर्मा, उद्यान विभाग के डा. केके भारद्वाज, हिमकैप्स के चेयरमैन देशसराज राणा, महिला सेल्फ हेल्प गु्रप की प्रधान नीलम जसवाल, वूमन फेडरेशन स्वां, मॉडर्न गॉट फार्म के प्रबंधक विजय ठाकुर का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App