आस्ट्रेलिया में एक दिन की सांसद बनी संजोली

By: Oct 18th, 2019 12:01 am

पंचकूला -करनाल की बेटी संजोली बनर्जी को आस्ट्रेलिया में एक दिन की सासंद बनने का मौका मिला है आपको बता दें कि वहां पर सोनाली ने एक दिन सेनीटर के रुप में काम किया। संजोली करनाल में शिक्षाविद मिहिर बनर्जी और गगन बनर्जी की बेटी है। 20 साल की संजोली आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है। संजोली ने गलोबल वार्मिंग व महिला सशक्तीकरण पर सुझाव दिए थे।    आस्ट्रेलिया के ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष रिचर्ड ने संसद के पटल पर प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री मोरीसन को इन सुझावों पर अमल करने की गुजारिश की गई है। संजोली ने प्रधानमंत्री मोरीसन को संसद में महिलाओं को अवसर देने को लेकर चार्टर दिया है। संजोली ने चार्टर के माध्यम से कहा कि महिलाएं किसी भी धर्म या प्रांत से हो महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के बराबरी का अवसर देना चाहिए। संजोली की छोटी बहन अनन्या बनर्जी ने भी सिग्नेचर अभियान के माध्यम से क्लाइमेट चेंज और गलोबल वार्मिंग से बचाने के लिए अभियान चला रखा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App