इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपीटीशन में छाया जेएस विज्डम

ऊना –जेएस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के माधव गर्ग ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स कंपीटीशन 2019-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर माधव गर्ग का स्वागत किया गया। सैफ्रन सिटी स्कूल एफजीएस पंजाब में आयोजित हुई प्रतियोगिता में अंडर-आठ आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। सीबीएससी-16 नार्थ जोन स्केटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपना जौहर दिखाया। स्कूल प्रधानाचार्य रेणुका चौधरी ने बताया कि स्केटिंग में तीसरी कक्षा के माधव गर्ग ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महज आठ साल की उम्र के माधव ने स्केटिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अन्य शिक्षा व खेल प्रतियोगिताओं में जेएस विज्डम स्कूल के बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा में बेहतर स्तर देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, शिक्षा के साथ-साथ स्कूल द्वारा बच्चों को खेल व बौधिक परिक्षाओं तथा अन्य ग्रतिविधियों से भी अवगत करवाया जाता है। इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक दोनों तरह से संपूर्ण विकास हो सके। माधव गर्ग को स्केटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के चेयरमैन जगदीश राम व एमडी सुनील चौधरी ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।