इंफोसिस में बिकवाली से शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई – देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस में भेदिया द्वारा लगाए आरोपों के कारण हुई भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार छह दिनों की तेजी खोता हुआ गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत अर्थात 334.54 अंक गिरकर 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 38963.84 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.62 प्रतिशत अर्थात 71.95 अंक गिरकर 11589.90 अंक पर रहा। छोटी कंपनियों पर जहां लिवाली का जोर देखा गया, वहीं मझौली कंपनियों में बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत उतरकर 14407.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत बढ़कर 13190.37 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी में सबसे अधिक 7.01 प्रतिशत, टेक में 6.35 प्रतिशत और टेलिकॉम में 2.0 प्रतिशत की गिरावट रही। इसमें बढ़त में रहने वालों में हेल्थकेयर 1.56 प्रतिशत और सीडी 1.52 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2759 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1293 गिरावट में रहे, जबकि 1260 बढ़त में रहे, जबकि 206 में कोई बदलाव नहीं हुआ।