इकोलॉजिकल डोगरा में भर्ती चार नवंबर से

By: Oct 11th, 2019 12:01 am

शिमला – 133वीं पैदल वाहिनी इकोलॉजिकल डोगरा के लिए सेवानिवृत्त सामान्य ड्यूटी और ट्रेड्समैन सैनिकों तथा महिलाओं के लिए चार से दस नवंबर तक भर्ती आयोजित की जाएगी। भर्ती सुबह आठ से चार बजे तक यूनिट लोकेशन कुफरी में होगी। इसमें जेसीओ (जीडी) के दो, इन्फेंटी्र सोल्जर जीडी के 18, ट्रेड्समैन के चार (शैफ मैस 1, वाशरमैन 2 ,शैफ कम्युनिटी 1), क्लर्क (एसडी) एक और नर्सिंग असिस्टेंट के एक पद भरा जाएगा। सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदक/जवान पेंशन ले रहा और भूतपूर्व सैनिक का दर्जा हासिल हो व  हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके लिए  न्यूनतम आयु की कोई सीमा नहीं है और जवान पिछले पांच साल के भीतर 31 दिसंबर, 2014 के बाद सेवानिवृत्त होना चाहिए। सेवानिवृत्त ट्रेड्समैन और जनरल में भर्ती हो सकते हैं। ट्रेड्समैन के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए और इसके लिए हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा दिल्ली राज्य के निवासी को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा जेसीओज के लिए आवेदक पेंशन ले रहा हो और भूतपूर्व सैनिक का दर्जा हासिल होना चाहिए और वह हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु की कोई सीमा नहीं है जबकि जेसीओ पिछले पांच साल के भीतर सेवानिवृत्त हुआ हो। महिला आवेदकों के लिए आवेदक सेवानिवत्त हो और पेंशन प्राप्त कर रहा हो। आवेदक हिमाचल की स्थायी निवासी होनी चाहिए। इसके उसका वजन 42 किलोग्राम और कद 150 सेंटीमीटर होना चाहिए। जबकि गोरखा, गढ़वाली तथा असम के लिए कद 152 सेंटीमीटर होना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदक को पेंशन पेमेंट आर्डर, सेवानिवृत्त पुस्तक, निवास प्रमाण पत्र जो कि तहसीलदार से हस्ताक्षरित किया हो, पासपोर्ट साइज दस  फोटोग्राफ, ग्राम प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र और सिविल शिक्षा प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। यह जानकारी मेजर दंडपाल अधिकारी सचिन राणा ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App