इग्नू के लिए पंजीकरण 14 से

कुल्लू-इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2019 सेशन के लिए बेचलर्स, मास्टर डिग्री और कुछ पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए पुनः पंजीकरण कराने की तिथियों की घोषणा कर दी है। जनवरी 2019 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि 14 अक्तूबर से 30 नवंबर है। पुनः पंजीकरण का अर्थ है किसी कोर्स के अगले वर्ष या अगले समेस्टर के लिए पंजीकरण करना। कुल्लू अध्ययन केंद्र इग्नू की कोआर्डिनेटर प्रो. सीमा शर्मा ने बताया कि पुनः रजिस्ट्रेशन वही छात्र कर सकते हैं जो दो या तीन साल अवधि वाले अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए पहले से दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने यदि पहले वाले सेशन के लिए असाइनमेंट्स जमा न किया हो और न ही टर्म एंड परीक्षा दी हो, फिर भी वे दोबारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 सत्र के पहले व दूसरी समेस्टर के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटी, सजी विद्यार्थियों को मार्च 2020 में परीक्षा फार्म भरना होगा। उस समय उन्हें एक ओर जहां परीक्षा फार्म भरना होगा, वहीं री रजिस्ट्रेशन फार्म भरना भी सुनिश्चित करना होगा। साथ ही असाइनमेंट्स भी जमा करवानी होगी। प्रो. सीमा शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधि पाठयक्रमों के साथ-साथ उपभोक्ता संरक्षण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, स्वास्थ्य संबंधी, एचआईवी, तकनीक जैसे उभरते विषयों पर कोर्स संचालित करता है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी पड़ना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से नियमित कालेज नहीं जा सकते, तो उनके लिए इग्नू पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई करने का उम्दा विकल्प देता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी को इग्नू से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है तो वे इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं।